आज हम बात करेंगे काला धन के बारे मे, जो बहुत से लोग बोरी भर भर कर छुपा के रखते है, जि हा हम बात कर रहे है समपती के बारे मे यू तो बात करे की नोटबंदी होने के बावजूद समपती की स्थिति केस के रुप मे धन्धा अभी भी हो रहे है।
काला धन क्या है?
![]() |
balck money |
धन मतलब आप समझ तो जरुर गये होंगे। रुपया,जमिन,जायदाद,प्रॉपर्टी, केस मे रखे गये जमा पंजी यही हमरी धन कहलाता है। अब बात करते है black money की जिस धन को चोरी छुपे table के निचे से कमाया गया हो तथा इसमे सरकार के पास कोई record ना हो उसे ही Black Money कह सकते है।
ये भी पढ़े 1 success story in hindi
Black Money कहा कहा हो सकती है?
Black Money पूरे विश्व मे ही सकते है। छोटे से लेकर बड़े लोगो के पास भी हो सकते है।
No comments:
Post a Comment
Let me now flow this blog